नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर में अपने करोड़ों कस्टमर्स के लिए गुरुवार को नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है. इसमें डिजिटल बैंकिंग सेवाएं (Digital Banking Service) प्रभावित रहने की बात कही गई है. ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए बैंक ने सभी खाताधारकों से बिना देरी लेनदेन से जुड़े काम निपटाने के लिए कहा है. 


21 मई से 23 मई तक ठप रहेगी सर्विस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि, 'ग्राहकों को बिना रुकावट बैंकिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने और सर्विसेज बेहतर बनाने के लिए 21 मई को 10:45 PM से 22 मई की रात 1 बजकर 15 मिनट तक व 23 मई 2021 को 02.40 AM से 06.10 AM के मेंटिनेंस वर्क (Maintenance Activity) किया जाएगा. इस दौरान कस्टमर्स INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.'



ये भी पढ़ें:- Jio लाया Rs. 100 से भी सस्ते रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को मिलेंगे ये Benefits


VIDEO



SBI के ग्राहक नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शन


मेंटिनेंस वर्क के दौरान ग्राहक UPI ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अगर आपको जरूरी लेनदेन करना है तो कल यानी शुक्रवार शाम तक सारे काम निपटा लें. वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले SBI ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों के लिए KYC अपडेट की आखिरी तारीख को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान भी ट्विटर के जरिए किया था. बैंक का कहना है कि ग्राहकों को केवाईसी के लिए बैंक आने की जरूरत नहीं है. अब ग्राहक डाक या ई-मेल के जरिए भी खाते की KYC करा सकते हैं.


LIVE TV