नई दिल्ली: SBI Latest News: एसबीआई ग्राहकों के लिए बेहद काम की खबर है. अब एसबीआई ग्राहक अपनी बंद पड़ी पॉलिसी को ऐक्टिव करा सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एसबीआई लाइफ (SBI Life Latest Naews) के रिवाइवल मेला के तहत आप अपनी लैप्स पॉलिसी को एक्टिव करा सकते हैं. यानी आप अपने बंद पॉलिसी से फिर से मुनाफा उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा आपको लेट प्रीमियम पेमेंट फीस पर भी 100 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. एसबीआई लाइफ ने बताया है कि 2 से 3 साल की अवधि के लैप्स पॉलिसी को रिवाइव किया जाएगा. इसकी डेडलाइन 30 सितंबर है. 


ऐसे करें आवेदन 


इस खास ऑफर के तहत आप 30 सितंबर तक अपनी बंद हो चुकी पॉलिसी दोबारा एक्टिव कराने का मौका है. इसके लिए आपको https://mypolicy.sbilife.co.in/Campaign/RevivalQuotation.aspx लिंक पर विजिट करें. यहां आप पॉलिसी नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करें. यहां आपको ईमेल आईडी भी एंटर करने का विकल्प भी मिलेगा. लेकिन ये ऑप्शनल है, यानी ईमेल की जानकारी देना अनिवार्य नहीं है.  इसके बाद फिर आपको पेमेंट स्टेप का विकल्प दिखेगा.


ये भी पढ़ें- Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं आधार, ये रहा आसान तरीका


एलआईसी भी दे रहा है मौका


भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भी ग्राहकों को लैप्स हो चुकी पॉलिसी के रिवाइवल का मौका दिया है. बीमा कंपनी 9 अक्टूबर तक विशेष रिवाइवल अभियान के तहत पॉलिसी फिर से शुरू करने का मौका दे रही है. हालांकि इसके लिए प्रीमियम के लैप्स की तारीख पांच साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा एलआईसी के पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क में छूट भी दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Bank Holidays: कल से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV