नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI के ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए अहम बदलाव किए हैं. दरअसल, एसबीआई की योनो एप्लीकेशन पर ग्राहक अब सिर्फ उसी फोन से लॉन इन कर सकते हैं जिसका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होगा. बैंक ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए ऐसा किया है.


ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से सुरक्षा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से योनो एप में यह नया अपग्रेड डाला गया है. इससे ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग का अनुभव तो मिलेगा ही साथ ही वे ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने से बचेंगे.


ये भी पढ़ें- 1 अगस्त से सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट के लागू होंगे नए नियम! RBI ने किया बदलाव, देखिए आप पर क्या होगा असर


बैंक ने खुद दी जानकारी 


बैंक अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी दी है कि ग्राहक नए रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन का इस्तेमाल करें जिसमें उनका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है. यानी अब एसबीआई योनो खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से लॉग इन करने का प्रयास करने पर कोई ट्रांजेक्शन करने की अनुमति नहीं देगा.



अन्य फोन नंबर का नहीं कर सकते हैं इस्तेमाल 


अब इस नए नियम के तहत आप एप को किसी भी फोन के जरिए लॉग इन नहीं कर सकते हैं, जबकि पहले कस्टमर्स किसी भी फोन से  लॉग इन कर सकते थे. अब आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिस मोबाइल में रहेगा आप उसी मोबाइल से yono की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.  बैंक ने कहा है कि वह इसके जरिए ग्राहकों के लिए सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ा रहा है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV