SBI Share Price: एसबीआई ने तिमाही नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया क‍ि जुलाई- सितंबर की त‍िमाही में एकल आधार पर बैंक का नेट प्रॉफ‍िट 18,331 करोड़ रुपये रहा. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 14,330 करोड़ रुपये था.