Tips for Investment:  अगर आप भी शेयर बाजार में न‍िवेश करते रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. न‍िवेशकों के ल‍िए सेबी की तरफ से समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती रहती हैं. अब एक बार फ‍िर से भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) की प्रमुख माधबी पुरी बुच ने निवेशकों को सावधान रहने और निवेश करने से पहले पर्याप्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप फाइनेंश‍ियल प्रोडक्‍ट का चयन करें
उन्होंने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि वे बाजार की अटकलों के आधार पर क‍िसी भी प्रकार का इनवेस्‍टमेंट न करें. उन्‍होंने कहा न‍िवेशकों को केवल सेबी (SEBI) के पास रज‍िस्‍टर्ड ब्रोकर के जरिये ही कारोबार करना चाह‍िए. उन्होंने कहा पहले निवेशकों को अपनी वित्तीय योजना बनानी चाहिए और अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप निवेश के लिए फाइनेंश‍ियल प्रोडक्‍ट का चयन करना चाहिए.


बुच ने वर्ल्‍ड इनवेस्‍टमेंट वीक (WIW) के मौके पर सेबी की वेबसाइट पर एक संदेश में कहा, 'कुछ मूलभूत सिद्धांतों जैसे नियमित बचत और एक विविधता वाले पोर्टफोलियो में निवेश को हमेशा ध्यान में रखा जाना चाहिए.' डब्ल्यूआईडब्ल्यू दरअसल अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (IOSCO) द्वारा आयोजित किया जाता है और यह 10 से 16 अक्टूबर के बीच चलेगा.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर