Bank FD Rates: सीनियर सिटिजन्स के लिए तीन साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर कई बैंकों ने ब्याज दर में इजाफा किया है. इस साल लगातार चार बार आरबीआई ने रेपो रेट में वृद्धि की है. हाल ही में बंधन बैंक ने 600 दिन की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर में इजाफा किया है. जबकि गैर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 600 दिन की नॉर्मल एफडी के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है. बंधन बैंक 60 साल और उससे ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 8 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है.  छोटे और नए निजी बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की एफडी पर 8 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ नागरिकों को अपनी सेविंग्स का कुछ हिस्सा एफडी में निवेश करना चाहिए, जिससे उन्हें नियमित अवधि पर इनकम मिलती रहेगी. सेविंग्स इमरजेंसी फंड बनाने में काम आती है. हालांकि बैंक एफडी पर टैक्स लगता है लेकिन अधिकांश वरिष्ठ नागरिकों के लिए न्यूनतम टैक्स स्लैब यह सुनिश्चित करता है कि अगर अन्य आय जीरो है तो टैक्स देयता न्यूनतम या शून्य हो. अब आपको बताते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को कौन से बैंक तीन साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर