मुंबई: वैश्विक राजनीतिक एवं आर्थिक घटनाक्रमों के असर से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूट गया है। चीन के विनिर्माण क्षेत्र में लगातार पांचवे महीने संकुचन से शंघाई सूचकांक 7% से अधिक टूट गया और कारोबार रोक दिया गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, ईरान के साथ सउदी अरब के संबंध तोड़ने से कच्चे तेल का भाव 2% चढ़ गया। इस बीच, घरेलू विनिर्माण क्षेत्र में दिसंबर महीने में 25 माह में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। चेन्नई में बाढ़ से उत्पादन व नए आर्डर में गिरावट आई।


दोपहर 12 बजे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 411.33 अंक टूटकर 25,749.87 अंक पर आ गया। इसी तरह, निफ्टी भी 129.90 अंक टूटकर 7,833.30 अंक पर आ गया।