मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 73 अंक टूटा। एशियाई बाजारों में नरमी और कंपनियों के तिमाही नतीजे उत्साहजनक नहीं रहने के बीच विदेशी कोषों की ओर से पूंजी निकासी और खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बढ़ाने से बाजार में शुरुआती कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचकांक चढ़कर 24,524.85 पर पहुंचने के बाद 72.97 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 24,382.07 पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के नरम तिमाही नतीजे और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत गिरने के मद्देनजर पिछले दो सत्रों में सूचकांक 399.07 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 30.60 या 0.41 प्रतिशत गिरकर 7,407.20 पर आ गया।