मुंबई: एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रख के बीच डेरिवेटिव्ज खंड में अक्तूबर सीरीज के सौदे काटे जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 93.42 अंक नीचे 26,946.34 अंक पर खुला। एफएमसीजी, बैंकिंग, बिजली, पीएसयू, आईटी, कैपिटल गुड्स और तेल व गैस शेयरों में बिकवाली दबाव से बाजार की धारणा कमजोर हुई। पिछले तीन सत्र में सेंसेक्स 431.03 अंक टूट चुका है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएसई निफ्टी भी 23.65 अंक नीचे 8,147.55 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरें बढ़ाए जाने का संकेत देने का अन्य एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा।