मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते ताजा लिवाली की वजह से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 102 अंक चढ़ गया। ब्रोकरों के मुताबिक एशियाई बाजारों में मजबूत रुझान और निवेशकों की ओर से अपनी स्थिति का विस्तार किए जाने के बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से सतत लिवाली की जा रही है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 102.39 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़ कर 28,525.87 अंक पर खुला। बैंकिंग और वाहन क्षेत्र के शेयरों में 0.85 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई। कल के कारोबार में सेंसेक्स 28.69 अंक टूटा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 23.80 अंक यानी 0.27 प्रतिशत सुधर कर 8,798.45 अंक पर खुला।