मुंबई : शेयर बाजार मंगलवार को फिर पटरी पर लौट आया। दो सत्रों की लगातार गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138 अंक चढ़ गय। अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से यहां ताजा दौर की लिवाली का सिलसिला चला। पिछले दो सत्रों में 478.85 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.46 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,432.74 पर पहुंच गया। विभिन्न वर्गों के सूचकांक मसलन रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान और स्वास्थ्य सेवा बढ़त में थे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 45.45 अंक या 0.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,768.50 अंक पर मजबूत खुला।