मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 308 अंक टूटा। ऐसा आरबीआई की आज पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बरकरार रखने के बीच हुआ। इसके अलावा रुपये में नरमी का भी रुझान पर असर हुआ जो आज अमेरिकी डालर के मुकाबले 32 पैसे टूटकर 66.37 पर आ गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचकांक कल की कमजोरी बरकरार रखते हुए आज 308.90 अंक या 1.20 प्रतिशत टूटकर 25,307.94 पर आ गया। सेंसेक्स कल के कारोबार 246.66 अंक टूटकर बंद हुआ था। इधर, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 94.80 अंक या 1.21 प्रतिशत टूटकर 7,700.90 पर आ गया।