Global Market में गिरावट का असर दिखा, सेंसेक्स 447 अंक नीचे, निफ्टी 19400 के करीब
Stock Market Open Today: आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स में बिकवाली हो रही है. फेड रिजर्व के अधिकारियों की तरफ से आए बयान के बाद में डाओं जोंस में बड़ी गिरावट आ गई है.
Stock Market Today, 4 October: ग्लोबल मार्केट (Global Market) में आई भारी गिरावट के बाद में आज घरेलू बाजार भी लाल निशान में ओपन हुए हैं. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स में बिकवाली हो रही है. फेड रिजर्व के अधिकारियों की तरफ से आए बयान के बाद में डाओं जोंस में बड़ी गिरावट आ गई है. बता मार्च के बाद में डाओं जोंस कल के कारोबार में सबसे ज्यादा फिसला.
आज सेंसेक्स 447.11 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 65,074.08 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 135.85 अंक यानी 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 19,392.90 के लेवल पर है.
ग्लोबल मार्केट में आई बड़ी गिरावट
कल शाम यूएस मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली थी. डाओ 430 अंक लुढ़क गया था. बता दें मार्च के बाद सबसे ख़राब दिन रहा था. इंट्राडे के दौरान ही डाओ जोंस 33 हजार के नीचे गया था. इसके अलावा चौतरफा गिरावट से नैस्डैक करीब 1.9 फीसदी टूट गया है. बॉन्ड यील्ड बढ़ने और फेड रिजर्व के अधिकारियों की तरफ से आए बयान के बाद में ग्लोबल मार्केट गिर गए. फेड रिजर्व के अधिकारियों ने बयान में कहा है कि ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं.
सेंसेक्स के किन शेयरों में हो रही बिकवाली?
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयरों की लिस्ट में कई स्टॉक्स फिसल गए हैं. आज एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, मारुति, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, जेएसडब्लू स्टील, एलटी, एसबीआई, इंफोसिस, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, टीसीएस, रिलायंस, कोटक बैंक, विप्रो, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, आईटीसी और टाइटन के शेयर भी लाल निशान में है.
किन शेयरों में हो रही खरीदारी?
आज तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनीलिवर, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन रहा है.