Shahrukh Khan: रियल लाइफ में भी `किंग` हैं बॉलीवुड के बादशाह, जानिए कितने अरब के मालिक हैं शाहरुख खान
Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान हर महीने करीब 12 करोड़ रुपये के करीब कमाते हैं. रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान का नेटवर्थ 5 हजार करोड़ के पार है.
Shahrukh Khan Net Worth: आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक (KKR Team Owner) और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान का क्रिकेट से भी मजबूत रिश्ता रहा है. क्रिकेट से लेकर फिल्म जगत उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं (Shahrukh Khan Birthday Wishes) दे रहा है. आइये उनके जन्मदिन पर आपको उनकी नेटवर्थ, उनकी गाड़ियां और शौक की जानकारी देते हैं.
कितना है शाहरुख खान का नेटवर्थ
शाहरुख खान दिल्ली से मुंबई बड़ा सपना लेकर पहुंचे थे और उन्हें मुंबई या भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है. शाहरुख खान के घर का नाम 'मन्नत' है, जिसके बाहर रोजाना प्रशंसक पहुंचते हैं और फोटो खिंचवाते हैं. अपने फैन्स के दिल में राज करने वाले शाहरुख खान के घर की कीमत भी 200 करोड़ से अधिक की है. यह घर समुद्र के बिलकुल किनारे बसा है. शाहरुख खान हर महीने करीब 12 करोड़ रुपये के करीब कमाते हैं. रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान का नेटवर्थ 5 हजार करोड़ के पार है.
शाहरुख खान KKR के मालिक
शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं और वह कई मैचों में टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम भी पहुंचते हैं. वहीं, सीपीएल में वह उनकी मालिकाना वाली टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स हैं. इसके अलावा वह लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं. यानी खेल जगत में भी उनकी मजबूत पैठ है.
गाड़ियों के शौक़ीन हैं किंग खान
शाहरुख खान को गाड़ियों का भी शौक है और उनके पास कई लग्जरी कार हैं. उनके पास जो गाड़ियां हैं, उनमे ज्यादातर नंबर 555 के हैं क्योंकि जो कि उनका लकी नंबर है. उनके पास Rolls Royce Phantom 8 कार है. कार कलेक्शन में BMW i8, Land Range Rover Sport कार भी शामिल हैं Mercedes Benz S Class समेत उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां है. इतना ही नहीं, उनकी वैनिटी वैन भी लग्जरी है. किंग खान फिल्म के आलावा स्पोर्ट्स टीम, विज्ञापन, सोशल मीडिया आदि से भी कमाते हैं.