Share Ki Kahaani: 13 साल में इस हॉस्पिटल स्टॉक ने दिखाया दम, 400 से पहुंचा 4000 के पार
Share Price: अगर कोई शेयर अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे जाए तो निवेशकों को काफी खुशी मिलती है. शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बढ़िया मुनाफा कमाकर दिया है. आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं. आइए जानते हैं...
Share Market: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां भी मौजूद हैं, जो कि निवेशकों की भरोसेमंद बनी हुई हैं. साथ ही इन कंपनियों में से कई ऐसी भी कंपनियां है, जिनके शेयर ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है. इन्हीं में एक हॉस्पिटल से जुड़ी कंपनी भी है, जिसने अपने निवेशकों को थोड़े ही सालों में कई गुना पैसा कमाकर दिया है. साथ ही ये कंपनी निफ्टी 50 में भी शामिल है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
ये है शेयर
आज 'शेयर की कहानी' सीरीज में हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम Apollo Hospitals Enterprise है. कंपनी हॉस्पिटल से जुड़ी सेवाओं में कार्य करती है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है और महज 13 साल में ही कंपनी के शेयर के दाम 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. कंपनी के शेयर की क्लोजिंग कीमत 17 सितंबर 2010 को एनएसई पर 409.55 रुपये थी.
शेयर में आया उछाल
इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी के शेयर की कीमत में उछाल ही आया. वहीं साल 2013 में शेयर की कीमत 800 रुपये के भी पार हो गई. इसके बाद अगले ही साल 2014 में शेयर की कीमत ने 1000 रुपये का स्तर भी पार कर लिया. वहीं साल 2015 और 2016 में कंपनी के शेयर की कीमत 1400 रुपये के करीब ही कारोबार करती हुई दिखाई दी.
शेयर की कीमत
वहीं शेयर में साल 2018 में गिरावट देखने को मिली और कंपनी के शेयर की कीमत एक बार फिर से 1000 रुपये के नीचे आ गई. वहीं फरवरी 2020 में शेयर ने 1800 रुपये का स्तर छूआ लेकिन कोविड के कारण शेयर के दाम नीचे आ गए और अप्रैल 2020 में शेयर की कीमत 1200 रुपये के भी नीचे चली गई.
इतना है 52 वीक हाई
हालांकि कोविड के बाद से शेयर में तेजी देखने को मिली है. शेयर ने रिकवरी की और नंवबर 2020 में ही कंपनी के शेयर के दाम 2000 रुपये के पार चले गए. वहीं साल 2021 में कपनी के शेयर की कीमत 5600 रुपये के भी पार चली गई. फिलहाल 30 अगस्त 2021 को शेयर का दाम 4850 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 5364 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 4123 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)