Adani Group Shares: एक द‍िन पहले शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट के बाद मंगलवार सुबह घरेलू स्‍टॉक मार्केट में तेजी देखी गई. मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप की सभी 11 ल‍िस्‍टेड कंपनियों के शेयर में तेजी आई. अडानी पावर 19 प्रतिशत और अडानी ग्रीन एनर्जी लगभग 14 प्रतिशत तक चढ़ गए. अडानी पावर का शेयर 535 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ गया, क्योंकि ट्रेडिंग वॉल्यूम उसके 30 द‍िन के औसत से 11 गुना बढ़ गया, जबकि अडानी एनर्जी के शेयर के प्राइस में 119 रुपये प्रति शेयर तक की तेजी देखी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अडानी टोटल गैस 13 प्रतिशत चढ़ा


इसके अलावा अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 14.38 प्रतिशत बढ़ा और अडानी टोटल गैस 13 प्रतिशत और एनडीटीवी 12.50 प्रतिशत बढ़ा. प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर करीब 9% बढ़कर 2,422 रुपये प्रति शेयर हो गया. यह शेयर बेंचमार्क निफ्टी 50 में अपने ग्रुप की कंपनियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा. कारोबारी सत्र के दौरान अडानी पोर्ट्स 6 प्रतिशत चढ़ गया, अंबुजा सीमेंट्स 4.79 प्रतिशत, एसीसी (4.50 प्रतिशत), सांगी इंडस्ट्रीज में 4.22 प्रतिशत की तेजी देखी गई. इसके अलावा ज‍िस कंपनी अडानी व‍िल्‍मर में ग्रुप ने ह‍िस्‍सेदारी कम की है, उसके शेयर भी 3 प्रतिशत चढ़ गए.


क्‍या है सेंसेक्‍स-न‍िफ्टी का हाल
मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी चार दिन की गिरावट के बाद फ‍िर से हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. 30 शेयर वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 505.6 अंक बढ़कर 76,835.61 हो गया, जबकि एनएसई निफ्टी 179 अंक की तेजी के साथ 23,264.95 अंक पर देखा गया. रुपया भी अब तक के सबसे निचले स्तर से उबरकर शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूती के साथ 86.49 पर पहुंच गया.


इससे पहले बीएसई सेंसेक्स पिछले चार कारोबारी सत्र के दौरान 1,869.1 अंक टूटा है. सेंसेक्स में ल‍िस्‍टेड 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर फायदे में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में नौ प्रतिशत से ज्‍यादा की गिरावट आई. टेक मह‍िंद्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे. एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा.