Share Market Update: कारोबारी सत्र की शुरुआत में हरे न‍िशान के साथ खुला सेंसेक्‍स एक समय 1500 अंक तक ग‍िर गया. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 733 अंक ग‍िरकर 73,878.15 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 172.35 अंक टूटकर 22,475.85 अंक पर बंद हुआ. बैंक न‍िफ्टी 307 अंक ग‍िरकर 8,923.55 अंक पर और न‍िफ्टी फाइनेंस में 76 अंक की ग‍िरावट देखी गई. इससे पहले हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन हरे न‍िशान के साथ खुले शेयर बाजार में दोपहर होते-होते बड़ी ग‍िरावट देखने को म‍िली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

75,018 अंक पर खुला था सेंसेक्‍स


कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स करीब 400 अंक चढ़कर 75,018 अंक पर खुला था. लेक‍िन दोपहर के समय आई ग‍िरावट से एक झटके में लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. आज सेंसेक्‍स अपने हाई लेवल से 1600 अंक नीचे तक गया. इससे बाजार में हा-हाकार मच गया. दूसरी तरफ Nifty ने आज के कारोबार के दौरान अपने ऑल टाइम हाई 22,794 पर पहुंच गया. लेक‍िन बाद में इसमें भी 400 अंक से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में यह 172 अंक ग‍िरकर बंद हुआ.


400 अंक की तेजी के साथ खुला सेंसेक्‍स


शुक्रवार सुबह सेंसेक्‍स 400 अंक चढ़कर 75,017 अंक पर खुला. 12 बजे से पहले के कारोबारी सत्र में यह करीब 130 अंक की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा था. लेक‍िन दोपहर के समय इसमें अचानक ग‍िरावट आई और यह 1000 अंक से ज्‍यादा नीचे आ गया. कारोबारी सत्र के दौरान यह 73,467 अंक के लेवल तक ग‍िर गया. दूसरी तरफ निफ्टी 1 बजे के करीब 250 अंक ग‍िरकर 22,400 अंक से भी नीचे पहुंच गया. इस दौरान यह 22,348 अंक तक ग‍िरा और बाद में इसमें फ‍िर तेजी देखी गई. बैंक निफ्टी 475 अंक से ज्‍यादा ग‍िरकर 48,765 लेवल पर आ गया. बीएसई के 30 शेयरों में से 28 को ग‍िरावट के साथ कारोबार करते देखा गया.


30 में से 26 शेयर में ग‍िरावट आई
सेंसेक्‍स के 1400 अंक तक ग‍िरने के बाद इसमें दोपहर बाद र‍िकवरी देखी गई. दोपहर करीब 3 बजे सेंसेक्‍स 855.71 अंक ग‍िरकर 73,755 अंक पर कारोबार करते देखा गया. इसी तरह न‍िफ्टी को 208 अंक की ग‍िरावट के साथ 22,439.75 अंक पर कारोबार करते देखा गया. इस समय सेंसेक्‍स के 30 में से 26 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट एलएंडटी के शेयर में 2.8 प्रत‍िशत की देखी गई. बाजार में आई भारी ग‍िरावट के कारण CEAT टायर स्‍टॉक में 4.2 प्रत‍िशत, ज्‍योति लैब्‍स में 3.6 प्रत‍िशत, ब्‍लू स्‍टार में 3 प्रत‍िशत, MRF में 3 प्रतिशत और आईसीआईसीआई लॉम्‍बोर्ड में 2.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.


शेयर बाजार में अचानक ग‍िरावट क्‍यों?
शेयर बाजार में शुक्रवार को न‍िवेशकों ने जबरदस्‍त मुनाफावसूली की. ज‍िसके चलते बाजार नीचे की तरफ चला गया. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटी स्‍टॉक्‍स में खूब मुनाफावसूली रही. इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से गुरुवार को बेचे गए 964 करोड़ रुपये के शेयर भी ग‍िरावट का कारण बने. तीसरा और अहम कारण सेंसेक्‍स की आज एक्‍सपाइरी होना भी रहा. आज बाजार में ग‍िरावट आने से लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये घट गया.