Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार को अमेर‍िकी फेड र‍िजर्व की तरफ से ल‍िया गया फैसला रास नहीं आया. इसका असर अमेर‍िकी बाजार के साथ घरेलू स्‍टॉक मार्केट में भी द‍िखाई द‍िया. फेड र‍िजर्व की तरफ से अगले साल ब्‍याज दर में कम कटौती का संकेत द‍िये जाने के बाद दुन‍ियाभर के बाजार में ग‍िरावट देखी गई. इसके बाद आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में टूट गए. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1100 अंक से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 79,029.08 अंक पर आ गया. वहीं एनएसई निफ्टी 328.55 अंक फिसलकर 23,870.30 अंक पर देखा गया. इससे न‍िवेशकों को शुरुआती कुछ ही म‍िनटों में 6 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई पर ल‍िस्‍टेड सभी कंपन‍ियों में ग‍िरावट


सेंसेक्स में ल‍िस्‍टेड सभी 30 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्‍यादा अधिक गिरावट आई. एशियाई मार्केट में साउथ कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को न‍िगेट‍िव रुख के साथ बंद हुए थे. इंटरनेशनल स्‍टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.


शुरुआती ग‍िरावट के बाद कुछ संभला बाजार
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को प्रमुख बिकवाल रहे थे. उन्होंने शुद्ध रूप से 1317 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. हालांक‍ि शुरुआती ग‍िरावट के बाद कारोबारी सत्र के पहले घंटे में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में र‍िकवरी देखी गई. सुबह करीब 10.40 बजे सेंसेक्‍स 861 अंक की ग‍िरावट के साथ 79,326 अंक पर देखा गया. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 238 अंक की ग‍िरावट के साथ 23,960 अंक पर देखा गया.


चार द‍िन में 13 लाख करोड़ का नुकसान
शुरुआती कारोबारी सत्र में ही बीएसई में ल‍िस्‍टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 452.6 लाख करोड़ रुपये से गिरकर करीब 446.5 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इससे निवेशकों को गुरुवार के कारोबार के कुछ ही मिनटों में करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. पिछले चार दिनों में निवेशकों को करीब 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इससे पहले बीएसई में ल‍िस्‍टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 13 दिसंबर को 459.4 लाख करोड़ रुपये के करीब था.