Share Market: अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में ऊपरी तौर पर ही जानकारी है और आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए अच्छा खासा फंड मौजूद है, तो आपको शेयर खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. दरअसल आप इस तरह अपने मोटे पैसे डुबा सकते हैं. अगर आप ऐसी गलती नहीं करना चाहते हैं तो आपको इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए, इनसे आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखने को भी मिलेगा और आप मुनाफा भी कमा सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले शेयर की परफॉर्मेंस देखें


कोई भी शेयर खरीदने से पहले आपको उसकी पिछले साल और पिछले महीना की परफॉर्मेंस पर नजर डाल लेनी चाहिए. अगर उसे शेयर की परफॉर्मेंस लगातार बड़ी है तब तो आपको उसमें इन्वेस्ट करना चाहिए अन्यथा अगर शेर की परफॉर्मेंस ऊपर नीचे हो रही है तो आपको इसे खरीदने से बचना चाहिए.


एक ही शेयर पर ना करें मोटा इन्वेस्टमेंट


काफी सारे बिगनर्स मोटी फंडिंग होने के बावजूद भी अपने सारे पैसे डुबा बैठते हैं, दरअसल कई बार लोग परफॉर्मेंस देखे बगैर कोई शेयर खरीद लेते हैं और उसे पर अपना सारा अमाउंट इन्वेस्ट कर देते हैं. अगर आपने पिछले साल या पिछले महीना की परफॉर्मेंस देखे बगैर ही कोई शेयर खरीद लिया है और उसे पर काफी ज्यादा अमाउंट लगा दिया है तो जाहिर सी बात है शेर के दाम गिरेंगे तो आपको काफी तगड़ा झटका लगेगा इसलिए कभी भी एक ही शेयर पर भारी इन्वेस्टमेंट ना करें.


उभरते हुए सेक्टर में करें इन्वेस्ट


कुछ सेक्टर ऐसे हैं जो तेजी से उभर रहे हैं और आने वाले समय में उनके शेयर्स के दाम रॉकेट की तरह आसमान छूने वाले हैं. आपको चार से पांच ऐसे ही शेयर तलाश ने चाहिए और फिर थोड़ा-थोड़ा अमाउंट इन पर लगा देना चाहिए, अगर आप एक ही शेयर पर सरा अमाउंट एक ही शेयर पर इन्वेस्ट करते हैं तो इससे मुनाफा होने की संभावना कम हो जाती है. बिगिनर्स को हमेशा कई अच्छे शेयर्स पर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जिससे घाटा होने की संभावना कम हो जाती है.


एक शेयर पर ना करें इससे ज्यादा इनवेस्टमेंट


अगर आप अभी बिगनर है और आपके पास ₹100000 का अमाउंट पड़ा हुआ है, तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि एक शेयर खरीदने के लिए आप ₹20000 से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट ना करें. ऐसा करने के पीछे बड़ा कारण यह है कि इससे आपको नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है साथ ही साथ मुनाफे की संभावना बढ़ती है. दरअसल कई अच्छे शेयर्स में इन्वेस्ट करने का फायदा या है कि अगर एक शेर में नुकसान होता है तो आपके बाकी चार शेयर बचे रहेंगे. जब आप पूरी तरह से शेयर मार्केट को समझ जाए तब आप ज्यादा अमाउंट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.