Stock Market: चुनावी नतीजों के बाद बम-बम शेयर बाजार, धूम धड़ाके के साथ खुला सेंसेक्स, 1000 अंक चढ़कर 80 हजार के पार खुला
Share Market Latest Update: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब सोमवार को शेयर बाजार खुला तो धमाकेदार शुरूआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स 1076.36 अंक या 1.36 फीसदी की उछाल के बाद 80,193 के लेवल पर खुला है.
Stock Market Opening: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब सोमवार को शेयर बाजार खुला तो धमाकेदार शुरूआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स 1076.36 अंक या 1.36 फीसदी की उछाल के बाद 80,193 के लेवल पर खुला है. सेंसेक्स के साथ-साथ एनएसई का निफ्टी ने तीसरे अंक की तेजी के साथ ओपनिंग की और 346.30 अंक या 1.45 फीसदी की मजबूती के साथ 24,253 पर ओपन हुआ है.
बाजार में शानदार तेजी
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से उत्साहित निवेशकों ने सोमवार को बाजार पर भरोसा दिखाया. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने जबरदस्त मजबूती के साथ शुरुआत की है. सेसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़िया ओपनिंग के साथ बाजार में इस तेजी के बने रहने की उम्मीद है. महाराष्ट्र में महायुति की जीत और प्रदेश में एक मजबूत सरकार के चलते निवेशकों में भरोसा बढ़ा है. बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी जबरदस्त तेजी के साथ खुले हैं.
आज इन शेयरों में तेजी
बाजार में तेजी के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स पर Shriram Finance में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, BEL, Adani Ports, BPCL, ONGC, L&T, Adani Enterprises, SBI समेत दूसरे कई स्टॉक्स आज के टॉप गेनर बने, वहीं JSW Steel और Infosys बड़े लूजर्स साबित हुए हैं.