Share Market Tips: अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख देखा गया. डाओ जोंस 254 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. नैस्डैक 2.01 प्रत‍िशत और S&P 500 में 1.19 प्रत‍िशत का उछाल आया. यूरोपियन बाजार में भी तेजी देखी जा रही है. इस तेजी का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भी द‍िखाई देने की उम्‍मीद है. इससे पहले हफ्ते के सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में मजबूती देखी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को सेंसेक्‍स में 320 अंक की तेजी
आईटी और वित्तीय शेयर में लिवाली से सेंसेक्स में तेजी देखी गई, यह 319.90 अंक की बढ़त के साथ 60,941.67 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.90 अंक की तेजी के साथ 18,118.55 अंक पर पहुंच गया. सोमवार को सबसे ज्‍यादा तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में देखी गई. रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा से जानेंगे क‍ि आज ट्रेड‍िंग से पहले क‍िन चीजों का ध्‍यान रखना जरूरी है. बात करते हैं उन 5 प्‍वाइंट की, ज‍िनसे आप आज के कारोबार का अंदाजा लगा सकते हैं.


1. डाउ जोंस, S&P 500 फ्यूचर्स और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स सभी 0.1% की रेंज में सीमा में ट्रेड कर रहे हैं. इससे यह इशारा म‍िल रहा है क‍ि अमेर‍िका में निवेशक माइक्रोसॉफ्ट, जॉनसन एंड जॉनसन, टेक्सास इंस्‍ट्रूमेंटस जैसी द‍िग्‍गज कंपन‍ियों के पर‍िणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
2. बैंक निफ्टी ने मजबूत ब्रेक आउट दिया और यह 42800 से 43200 के दायरे में मजबूत हो सकता है.
3. निफ्टी ने 18050 के लेवल को सपोर्ट के रूप में बनाए रखा. यह 18100 के करीब बंद होने में कामयाब रहा. 18180 के ऊपर निर्णायक कदम शॉर्ट कवरिंग का कारण बन सकता है और वॉल्यूम के साथ कोई भी बिकवाली ज्‍यादा प्रॉफ‍िट बुक‍िंग को ट्रिगर कर सकती है.
4. इस बार कल यानी बुधवार को वीकली एक्‍सपायरी है. गुरुवार को 26 जनवरी के कारण बाजार बंद रहेगा. सभी इवेंट से पहले इसमें हाई वोलेट‍िल‍िटी देखी जा सकती है.
5. इंश्‍योरेंस और एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर के शेयर वॉल्‍यूम द‍िखा रहे हैं. ऐसे में इस सेक्‍टर का सावधानी से व‍िश्‍लेषण करने की जरूरत है.


(डिस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज आपको क‍िसी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं