Share Market: निफ्टी में बिकवाली, FIIs ने बेचा माल, क्या रहेगा गुरुवार का हाल?
Share Market Tips: रिसर्च ऐनलिस्ट, गौरव शर्मा के मुताबिक, ‘मार्किट प्रतिभागी 18200 के लेवल को सपोर्ट समझ रहे हैं ऐसा अभी भी बने हुए ऑप्शन सेलर्स (Option Sellers) को देख कर लगता है
Share Market News: बाजार और गणित का एक ही नियम है 'पीछे देख, आगे चल'. 19 दिसंबर 2022 को निफ़्टी 18288 पर खुला और 18244 के निचले स्तर (Day Low) से वापिस (Recover) 18431 का हाई बनाया. रिसर्च ऐनलिस्ट, गौरव शर्मा के मुताबिक इतनी बड़ी रिकवरी के बाद भी 20 दिसंबर 2022 को एक बड़ी गैप डाउन ओपनिंग (Gap Down Opening) होती है, 18204 का लो और अंत में एक कंसोलिडेशन के बाद लगातार एक घंटा चली रिकवरी में 18401 दिन का नया हाई बनता है.’
रीसर्च ऐनलिस्ट, गौरव शर्मा के मुताबिक़, ‘बुधवार, 21 दिसंबर को 18435 पर गैप अप ओपनिंग (Gap Up Opening) के साथ 18473 दिन का नया हाई बनता है और फिर होती है एक रेंज बाउंड शुरुआत. ये एनालिसिस था कि निफ्टी 1:00 बजे के पास बड़ा मूव दिखाएगा. कंसोलिडेशन रेंज (Consolidation Range) के 18348 का स्तर टूटते ही मार्किट में जो बिकवाली आई वह 18164 के लो से ही रिकवर हुई. अब इस डाटा को ऑप्शन चेन (Option Chain) में ऑपन कॉन्ट्रैक्ट (Open Contracts) और शॉर्ट कवरिंग (Short Covering) की सहायता से समझेंगे.’
'आज एक बहुत अच्छी शॉर्ट कवरिंग पीई ऑप्शन में थी'
रीसर्च ऐनलिस्ट, गौरव शर्मा के मुताबिक़, ‘मार्किट प्रतिभागी 18200 के लेवल को सपोर्ट समझ रहे हैं ऐसा अभी भी बने हुए ऑप्शन सेलर्स (Option Sellers) को देख कर लगता है लेकिन आज एक बहुत अच्छी शॉर्ट कवरिंग पीई ऑप्शन में थी.’ आज सबसे ज्यादा 18300 CE पर CE Writing हुई और 18000 PE पर PE Writing हुई. मेरे अनुभव के आधार पर मैं सोचता हूं कि Writers को मुनाफा 18300 से ऊपर Market Expiry पर हो सकता है.’
रीसर्च ऐनलिस्ट, गौरव शर्मा ने कहा, ‘मेरे लिए ध्यान देने वाली बात है नीचे गिरते बाजार में खराब स्थिति में फंसे CE Writers का बाहर निकालना. और यही बात मुझे ऐसा सोचने पर मजबूर कर रही है कि गुरुवार सुबह बाजार का एनालिसिस ग्लोबल सिनेरियो को उनके क्लोज की SGX निफ्टी से जोड़ कर समझना बहुत जरुरी होगा.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं