Indian Railway How to Transfer Ticket: भारतीय रेलवे को लंबे सफर के लिए सबसे किफायती और सुरक्षित माना जाता है. इसमें यात्रा करना बेहद आरामदायक होता है. भारतीय रेलवे में आए दिन करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. कई बार ट्रेन में टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है. कुछ लोगों के सामने यह समस्या आती है कि ट्रेन का टिकट वो पहले बुक करा लेते हैं लेकिन बाद में किसी कारणवश उनको अपनी यात्रा को कैंसिल करना पड़ता है. रेलवे में सफर करने के दौरान कुछ लोगों को यह जानकारी नहीं है कि उनके टिकट पर उनके परिवार का कोई सदस्य भी वैधानिक तरीके से यात्रा कर सकता है. बस उसके लिए कुछ जरूरी नियम आपको फॉलो करने पड़ते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करेंगे यात्रा?


अगर आपका टिकट पहले से बुक है और किसी कारणवश यात्रा कैंसिल करनी पड़ रही है तो आपके टिकट पर आपके घर का कोई सदस्य भी यात्रा कर सकता है. इसके लिए 48 घंटे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के रेलवे काउंटर पर जाकर अपना टिकट दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करना होगा. काउंटर पर जाकर वहां विंडो से एक फॉर्म लेना होगा और उस फॉर्म को भरकर रेलवे को इस बात की जानकारी देनी होगी कि आप अपने टिकट पर किसी और को यात्रा की अनुमति दे रहे हैं.


इन चीजों को रखना होगा साथ


टिकट ट्रांसफर कराते समय आपको उस शख्स का आधार कार्ड भी साथ लेकर जाना होगा जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर किया जा रहा है. यह आधार कार्ड आईडी प्रूफ की तरह काम करता है. एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने के बाद टिकट जिसके नाम पर ट्रांसफर किया गया है, वह व्यक्ति ट्रेन में सफर कर सकता है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|