Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आपका भी सोने में न‍िवेश करने का मन है तो सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्‍कीम के तहत सोने में न‍िवेश कर सकते हैं. इसमें न‍िवेश करने पर आपको मार्केट रेट से सस्‍ता सोना म‍िलता है. इस सरकारी योजना को इस बार 22 से 26 अगस्‍त तक के ल‍िए शुरू क‍िया गया था, ज‍िसका आज आख‍िरी द‍िन है. सॉवरेन गोल्ड एक तरह से डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का मौका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 रुपये प्रत‍ि ग्राम की छूट
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आपको सोना एक द‍िन पहले गुरुवार को बंद भाव 52094 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 51470 रुपये में मिलेगा. एक ग्राम सोना खरीदने पर आपको 5,147 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांक‍ि आरबीआई (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज के तहत बॉन्ड का इश्यू प्राइस (सोने की कीमत) 5,197 रुपये प्रत‍ि ग्राम तय किया है. लेक‍िन यद‍ि आप ड‍िजीटल पेमेंट करते हैं तो इस पर आपको 50 रुपये प्रत‍ि ग्राम की छूट म‍िलेगी.


ऐसे म‍िलेगा 2186 रुपये का फायदा
यानी यद‍ि आप 10 ग्राम गोल्‍ड खरीदते हैं तो इसके ल‍िए आपको 5,1470 रुपये का भुगतान करना होगा. यानी आपको यह गोल्‍ड 52094 रुपये के मुकाबले 624 रुपये कम कीमत पर 5,1470 रुपये का पड़ेगा. इसके अलावा सर्राफा बाजार से गोल्‍ड खरीदने पर आपको 3 प्रत‍िशत जीएसटी 1562 रुपये देना होगा. इस तरह आपको 1562+624 = 2186 रुपये का फायदा 10 ग्राम पर हुआ.


आज न‍िवेश करने का अंत‍िम मौका
इस बार 22 अगस्त से शुरू हुई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम का अंत‍िम द‍िन 26 अगस्त को है. इससे पहले आरबीआई ने पहली सीरीज को 20 जून से 24 जून तक शुरू क‍िया था. जून में आई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की पहली सीरीज के तहत सोने की कीमत 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी. इस बार कीमत में प्रति ग्राम 106 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर