Stock Market Closing, August 30: शेयर बाजार (Share Market) आज भी मामूली बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 11.43 अंकों की मामूली तेजी के साथ 65,087.25 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 4.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 19,347.45 के लेवल पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में आज 262 अंकों की गिरावट के साथ 44232 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार दूसरे दिन जियों में लगा अपर सर्किट
आज लगातार दूसरे दिन जियो फाइनेंशियर के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. कंपनी का शेयर आज भी 5 फीसदी की तेजी के साथ 232 के लेवल पर बंद हुआ है. 


टॉप गेनर स्टॉक्स
टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में आज जियो फाइनेंशियल के अलावा टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति, इंफोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राकेमिकल, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, जेएसडल्बू स्टील, टीसीएस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एक्सिस बैंक, टाइटन के शेयर्स भी तेजी के साथ क्लोज हुए हैं. 


किन कंपनियों के शेयर्स फिसले?
इसके अलावा गिरावट वाले के शेयरों की लिस्ट में पॉवर ग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक, NTPC, LT, कोटक बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी बिकवाली रही है. 


किन सेक्टर्स में रही बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी बैंक में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी बिकवाली देखने को मिली है. 


किन सेक्टर्स में रही तेजी?
इसके अलावा आज कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, रियल्टी, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा और ऑटो सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं.