Stock Market Update: शेयर बाजार बना रॉकेट, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी, इन शेयर्स ने मचाया धमाल
Stock Market Closing On 11 th August 2022: आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 515.31 अंक यानी 0.88% की जबरदस्त उछाल के साथ 59,332.60 अंकों पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 106.00 अंकों यानी 0.60% की तेजी के साथ 17,640.75 अंक पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 11 th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन तेजी दिख रही है. आज सुबह बाजार हरे निशान में खुला और दिन भर के ट्रेडिंग सेशन के बाद हरे निशान पर बंद हुआ है. दिन भर के ट्रेडिंग सेशन के बाद बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 515.31 अंक यानी 0.88% की जबरदस्त उछाल के साथ 59,332.60 अंकों पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 106.00 अंकों यानी 0.60% की तेजी के साथ 17,640.75 अंक पर बंद हुआ है.
सुबह कैसा रहा हाल?
आज सुबह से ही शेयर बाजार गुलजार है. महंगाई में राहत और अमेरिकी बाजार में आई जबरदस्त तेजी से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार सुबह हरे निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी समेत प्रमुख सूचकांक में तेजी देखी गई. गुरुवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्स 503 की छलांग लगाकर 59,320 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 175 अंक चढ़कर 17,711 के स्तर पर खुला
वैश्विक बाजारों में तेजी
दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार ढाई महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. डाउ जोंस (Dow Jones) 535 अंक चढ़ा जबकि नैस्डेक (Nasdaq) 325 अंक की उछाल के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. SGX निफ्टी 200 अंक उछलकर 17750 के करीब है. डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर है. कच्चा तेल (Crude Oil) 97 डॉलर प्रति बैरल पर हो गया.
आज LIC के शेयर में तेजी दिख रही है. LIC के शेयर आज भी 0.40 की तेजी के साथ 683.00 पर बंद हुए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर