Stock Market Update: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, इन शेयर्स ने दिया बंपर रिटर्न
Stock Market Closing On 12th August 2022: आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 134.47 अंक यानी 0.23% की तेजी के साथ 59,467.07 अंकों पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 38.45 अंकों यानी 0.22% की तेजी के साथ 17,697.45 अंक पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 12 th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन मिला-जुला रहा है. आज सुबह बाजार लाल निशान में खुला और दिन भर के ट्रेडिंग सेशन के बाद हरे निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 134.47 अंक यानी 0.23% की तेजी के साथ 59,467.07 अंकों पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 38.45 अंकों यानी 0.22% की तेजी के साथ 17,697.45 अंक पर बंद हुआ है.
सुबह कैसा रहा हाल?
ग्लोबल मार्केट से मिले सुस्त संकेतों से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में शुरू से ही गिरावट का सिलसिला देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान के साथ कारोबार किया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 59,236 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी सपाट खुला. लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें 22 अंक की गिरावट देखी गई.
ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत मिल रहा है. गुरुवार को डाउ जोंस में हल्की तेजी देखी गई और यह दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक में 0.6 प्रतिशत की गिरावट रही. SGX निफ्टी 18.50 अंकों की कमजोरी के साथ 17668 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज IIP (जून) और CPI (जुलाई) के आंकड़े आएंगे.
आज LIC के शेयर में तेजी दिख रही है. LIC के शेयर आज भी 0.40 की तेजी के साथ 683.00 पर बंद हुए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर