Stock Market Update: शेयर बाजार में भारी मजबूती, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, इन शेयर्स ने दिया तगड़ा रिटर्न
Stock Market Updates: कारोबार के बाद सेंसेक्स 545.25 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 58,115.50 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी इंडेक्स 181.80 अंक यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 17,340.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से ही जबरदस्त तेजी दिख रही है. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ. कारोबार के बाद सेंसेक्स 545.25 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 58,115.50 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी इंडेक्स 181.80 अंक यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 17,340.05 के लेवल पर बंद आ है.
जानिए आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 6 कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट रही है. अगर आज के तेजी वाले स्टॉक की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे हैं, जबकि आज आज सन फार्मा टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा एचयूएल, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर्स में भी बिकवाली रही है.
आज सभी सेक्टर्स में रही तेजी
अब बात करते हैं सेक्टोरियल इंडेक्स की तो आज सभी सेक्टर्स में उछाल दिखा है. आज के धमाकेदार कारोबार में बस फार्मा सेक्टर में बिकवाली हावी रही है. बाई सभी सेक्टर्स जैसे- निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी रही है, यानी आज का बाजार निवेशकों के लिए जबरदस्त मुनाफे वाला रहा है.
सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?
कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार में हरियाली के साथ हुई. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने हरे निशान पर ओपनिंग दी. इसके साथ ही सेंसेक्स जहां 250 अंक से ज्यादा तेज खुला तो वहीं निफ्टी ने 80 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ शुरुआत की. भारतीय शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 252.85 अंकों की तेजी के साथ 57823.10 के स्तर पर खुला. इसके साथ ही निफ्टी 84.95 अंकों की तेजी के साथ 17243.20 के स्तर पर खुला. हालांकि ओपनिंग के बाद से ही बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर