Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में फिर दिन भर उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज ट्रेडिंग सेशन के दौरान लाल और हरे निशान में उठते और गिरते रहे. लेकिन बाजार बंद होने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 16.17 अंक यानी 0.030% की तेजी के साथ 53,177.45 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 43.05 अंक यानी 0.27% की तेजी के साथ 15,875.10 अंकों पर बंद हुआ है.


कौन रहा आज का टॉप गेनर?


आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 12 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए है, जबकि 18 शेयर्स में हरे निशान में रहे हैं. 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ आज का टॉप गेनर स्टॉक एमएंडएम रहा है. जबकि अगर हरे निशान वाले शेयर्स की बात करें तो आज रिलायंस, डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एलटी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, मारुति, विप्रो, इंफोसिस, अल्ट्रा केमिकल, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी के शेयर्स भी हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission Big Update: बकाया डीए एरियर पर सबसे बड़ा अपडेट! अब कर्मचारियों को दो लाख नहीं, इतनी रकम देगी सरकार


सुबह लाल निशान में खुला बाजार


हालांकि आज सुबह बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 315.02 अंकों (0.59%) की गिरावट के साथ 52,846.26 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी में 74.60 (0.47%) की गिरावट देखी गई है. इसके साथ ही निफ्टी ने 15757.45 के स्तर पर ओपनिंग दी. 


एलआईसी के शेयर की स्थिति 


एलआईसी के शेयर में आज 28 जून को फिर गिरावट दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 0.80 यानी 0.12% की कमी हुई है और यह 664.00 रुपये पर पहुंच गया है. 


ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, खुश होकर यात्रियों ने कहा- आपने तो द‍िल जीत ल‍िया