Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से ही उतार-चढ़ाव दिख रहा है. आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद लाल निशान पर बंद हुआ. आज का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 138.50अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 57,977.00 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी इंडेक्स 45.00 अंक यानी 0.26फीसदी की गिरावट के साथ 17,295.05 के लेवल पर बंद हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज कौन रहा टॉप गेनर?


आज क उतार चढाव वाले ट्रेडिंग सेशन में इंडसइंड बैंक टॉप गेनर स्टॉक्स रहा है. इसके अलावा आज एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति, एचयूएल, पॉवर ग्रिड, एसबीआई, कोटक बैंक, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, विप्रो और रिलायंस समेत सभी में भी तेजी दिखी है.


कौन से स्टॉक्स रहे टॉप लूजर?


आज सेंसेक्स के टॉप-30 में से 16 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं, यानी आज के बाजार में मिला-जुला माहौल रहा है. अगर टॉप लूजर की बात करें तो आज टेक महिंद्रा टॉप लूजर रहा है. वहीं, HDFC, HDFC Bank, LT, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ICICI bank, डॉ रेड्डी, इंफोसिस, अल्ट्राकेमिकल, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, सन फार्मा, विप्रो और टाइटन के शेयर्स में बिकवाली हावी रही है.


सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?


आज सुबह बाजार की शुरुआत हरियाली के साथ हुई. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने हरे निशान पर ओपनिंग दी. मंगलवार 2 अगस्त 2022 को सेंसेक्स 64.96 अंक (-0.11%) की गिरावट के साथ 58049.02 के स्तर पर खुला. इसके अलावा निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी 29.90 अंक (-0.17%) लुढ़क कर 17310.15 के स्तर पर खुला है. वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर से 58 हजार के स्तर के नीचे आ गया. बाजार के शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स ने 57910.46 का लो लगा दिया. वहीं इसका हाई 58050.87 रहा. इसके अलावा निफ्टी ने 17268.20 का लो लगाया और इसका हाई 17310.15 रहा.


LIC के शेयर की बात करें तो आज एलआईसी के शेयर में तेजी दिख रही है. lic के शेयर आज 1.80 यानी 0.26% फीसदी की तेजी 684.70 पर बंद हुए हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर