Share Market: शेयर बाजार रोज नएओ रिकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स की तेजी के बाद बुधवार को भी सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 80000 के आंकड़े को पार कर उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.  बॉम्बे एक्सचेंज के सेंसेक्स इंडेक्स ने कल प्री ओपनिंग में  ट्रेलर दिखाया तो आज पूरी पिक्चर रिलीज हो गई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

80000 के पार सेंसेक्स  


बुधवार, 3 जुलाई को शेयर बाजार खुलने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई के आंकड़ें को पार कर लिया., सेंसेक्स 80000 को पार कर उड़ान भरता चला गया.  सकारात्मक ग्लोबल संकेतों की बदौलत सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.  सुबह 9.06 मिनट पर सेंसेक्स अब तक के सबसे हाई 80,140 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.  9.14 बजे तक सेंसेक्स 80,013 अंकों के साथ बढ़ता रहा.  


शेयर बाजार में तेजी  
भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का दौर जारी है. बुधवारको 10.18 बजे तक सेंसेक्स +498.81 अंकों की तेजी के साथ 79,940.26 अंकों पर कारोबार कर रहा है.  वहीं निफ्टी 24,292 के स्तर पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक संकेत और बैंकिंग और FMCG शेयरों में भारी खरीद के चलते सेंसेक्स और निफ्टी रॉकेट की तरह भाग रहे हैं.   


आज के टॉप शेयर  


 कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स पर HDFC Bank, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज,  टाटा कंज्यूमर , अडानी पोर्ट, आईटीसी, एसबीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल,  एसियन पेंट, एनटीपीसी, सनफार्मा, टाइटन आदि नाम शामिल है. वहीं  टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा ,  इंफोसिस टाटा मोटर्स, रिलायंस, एलटी आदि को नुकसान हो रहा है. 


 2 जुलाई को शेयर बाजार का हाल 
 2 जुलाई को भी सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. सेंसेक्स से प्री ओपनिंग में 80000 के आंकड़े को पार किया था वहीं 79,855 के आंकड़े को छूते हुए 79,441 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 24,236 का लेवलऔर कारोबार बंद होने पर 18 अंक की गिरावट के साथ 24,123 के स्तर पर बंद हुआ.