Stock Market Today, 20 October: ग्लोबल मार्केट (Global Cues) में लगातार गिरावट जारी है. ग्लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. सेंसेक्स (Sensex) 110.16 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 65,519.08 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nifty) 54.35 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 19,570.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेड रिजर्व के बयान के बाद फिसला ग्लोबल मार्केट


अमेरिकी बाजारों की बात करें तो यहां पर आज भी गिरावट देखने को मिली है. फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई को लेकर बयान जारी किया है, जिसके बादे में ग्लोबल मार्केट में बिकवाली आ गई है. ब्याज दरें बढ़ने की चिंता की वजह से अमेरिकी बाजारों में दबाव दिख रहा है. डाओ जोंस करीब 0.75 फीसदी फिसल गया है. इसके अलावा एसएंडपी 500 0.85 फीसदी फिसल गया है. वहीं, नैस्डैक में भी गिरावट दिख रही है. 


किन शेयरों में हो रही है बिकवाली?


सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो आज सबसे ज्यादा बिकवाली आईटीसी के शेयरों में देखने को मिल रही है. इसके अलावा पॉवर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलटी, अल्ट्रा केमिकल, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन समेत कई शेयरों में बिकवाली हो रही है. 


नेस्ले समेत इन शेयरों में हो रही है खरीदारी


इसके अलावा अगर तेजी वाले शेयरों की बात करें तो आज नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टीसीएस, रिलायंस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयरों में तेजी है. 


किन सेक्टर में है बिकवाली?


सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं. इसके अलावा तेजी वाले सेक्टर की बात करें तो निफ्टी ऑटो, मीडिया, प्राइवेट बैंक और निफ्टी रियल्टी सेक्टर में तेजी है.