Stock Market Today, 24 November: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में गिरावट रही है. आज सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज बाजार में आईटी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 47.77 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 66,101.64 के उच्चतम और 65,894.05 के निचले स्तर पर भी गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स- निफ्टी भी 7.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,794.70 पर आ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन कंपनी के शेयरों में रही गिरावट?


सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों की लिस्ट में एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील में गिरावट का रुख रहा. वहीं, दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.


ग्लोबल मार्केट का कैसा है हाल?


एशियाई बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई और हांगकांग का हैंगसेंग निचले स्तर पर बंद हुए. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़त लेकर बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.


यूरोपीय बाजारों में रही बढ़त


यूरोपीय बाजार काफी हद तक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार में बृहस्पतिवार को ‘थैंक्सगिविंग’ के अवसर पर अवकाश होने से कारोबार बंद रहा था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 81.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.


विदेशी निवेशक ने की खरीदारी


शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बृहस्पतिवार को 255.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की थी. सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 5.43 अंक की सुस्ती के साथ 66,017.81 अंक जबकि निफ्टी 9.85 अंक कमजोर होकर 19,802 अंक पर रहा था.


इनपुट - भाषा एजेंसी