Stock Market Update: अमेर‍िकी शेयर बाजार में लगातार तेजी से भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी का स‍िलस‍िला बना हुआ है. लगातार तीन द‍िन तेजी से बंद होने के बाद इंड‍ियन स्‍टॉक एक्‍सचेंज के प्रमुख एक्‍सचेंज मंगलवार सुबह हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 293 अंक की तेजी के साथ 60,408.29 अंक पर खुला. 50 अंक वाले न‍िफ्टी में भी तेजी देखी गई और यह 100 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 18 हजार के पार 18,044.45 अंक पर खुला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुदरा महंगाई दर में तेजी
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा 5 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी बजाज फ‍िनसर्व (Bajaj Finserv Ltd.) में देखी गई. वहीं, एचसीएल में सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट देखने को म‍िली. दूसरी तरफ न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में BAJAJ FINSV, HDFC LIFE, SBI LIFE, BRITANNIA और COAL INDIA शाम‍िल रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में CIPLA, DIVIS LAB और HCL TECH शाम‍िल रहे. एक द‍िन पहले आए महंगाई के आंकड़े से मंगलवार सुबह भारतीय बाजार बेपरवाह नजर आया. जुलाई के 6.7 प्रत‍िशत के मुकाबले खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7 प्रत‍िशत पर पहुंच गई है.


अमेरिकी बाजार में तेजी
दूसरी तरफ ग्‍लोबल में तेजी का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. सोमवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए. महंगाई के आंकड़े आने से पहले अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चौथे दिन भागा. डाओ जोंस (Dow Jones) 230 अंक चढ़कर 32381 अंक पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक (Nasdaq) 150 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. कोस्पी 51 अंक तो SGX निफ्टी 110 अंक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.


तीन कारोबारी सत्र में तेजी
इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे तेजी दर्ज की गई. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 321.99 अंक की मजबूती के साथ तीन ह्रफ्ते के उच्च स्तर 60,115 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103 अंक चढ़कर 17,936.35 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 1,086 अंक और निफ्टी में 312 अंक का उछाल आया है.



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)