Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िलने से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में ही तेजी देखी गई. चार द‍िन की तेजी के बाद बुधवार को ब‍िकवाली के चलते शेयर बाजार ग‍िरकर बंद हुआ. अगले द‍िन गुरुवार सुबह 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 107.4 अंक की तेजी के साथ 60,454.37 प्‍वाइंट पर खुला. वहीं, 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 33 अंक की तेजी के साथ 18,046.35 अंक के स्‍तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में ही शुरुआती बढ़त देखी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
इस दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर में तेजी देखी गई. सबसे ज्‍यादा करीब 2 फीसदी की तेजी मारुत‍ि के शेयर में देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में ADANI PORTS, KOTAK BANK, SHREE CEMENT, MARUTI और ICICI BANK के शेयर रहे. वहीं, न‍िफ्टी के टॉप लूजर्स में HINDALCO, INFOSYS, TATA STEEL, INDUSIND BANK और HERO MOTOCORP रहे.   


ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं. मंगलवार की भारी ग‍िरावट के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार क‍िया. डाओ जोंस 30 अंक चढ़कर 31,135 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 86 अंक की तेजी के साथ 11,720 के स्तर पर पहुंच गया. SGX निफ्टी 18,000 के करीब सपाट रहा. निक्केई करीब 50 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें कि बुधवार को ब्याज दर बढ़ाये जाने की आशंका से दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली हावी रही.


चार द‍िन की तेजी पर लगा व‍िराम
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में चार द‍िन से जारी तेजी पर व‍िराम लग गया. बुधवार सुबह के समय भारी ग‍िरावट के साथ खुले शेयर बाजार में बाद में र‍िकवरी आई और सेंसेक्स 224 अंक टूटकर बंद हुआ. कारोबार सत्र के अंत में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 224 अंक की गिरावट के साथ 60,346.97 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.30 अंक की गिरावट के साथ 18,003.75 अंक पर बंद हुआ.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर