Stock Market Update: फेड पॉलिसी आने से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक टूटा
Share Market Today: अमेरिकी बाजार पर बुधवार को आने वाली फेड पॉलिसी का असर दिखाई दिया और मंगलवार को अमेरिकी बाजार में दबाव देखा गया. डाउ जोंस (Dow Jones) 313 अंक गिकर 30,706 के स्तर पर बंद हुआ, इसके अलावा नैस्डैक में 110 अंक की गिरावट आई.
Share Market Update: फेड पॉलिसी के पहले दिन अमेरिकी शेयर बाजार में दिखी गिरावट का असर बुधवार सुबह भारतीय स्टॉक मार्केट में भी देखा गया. शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. 30 शेयर वाला सेंसेक्स बुधवार सुबह 215.6 अंक की गिरावट के साथ 59,504.14 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 शेयर वाले निफ्टी में भी गिरावट देखी गई और यह 17,766.35 के स्तर खुला. भारतीय शेयर बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही रिकवरी के मोड में दिखाई दिया.
गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी
सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स सपाट होकर 59,721.08 अंक पर कारोबार करता देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 9 अंक चढ़कर 17,824.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर में गिरावट और बाकी 18 में तेजी देखी गई. हिन्दुस्तान लीवर में सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी की तेजी देखने को मिली. निफ्टी के टॉप गेनर्स में HERO MOTOCO, HINDUSTAN LIVER, M&M, BRITANNIA और NESTLE IND दिखाई दिये.
फेड पॉलिसी जारी होने से पहले बाजार पर दबाव
अमेरिकी बाजार पर बुधवार को आने वाली फेड पॉलिसी का असर दिखाई दिया और मंगलवार को अमेरिकी बाजार में दबाव देखा गया. डाउ जोंस (Dow Jones) 313 अंक गिकर 30,706 के स्तर पर बंद हुआ, इसके अलावा नैस्डैक में 110 अंक की गिरावट आई. SGX निफ्टी भी 50 अंक की टूट के साथ 17750 के करीब ट्रेड कर रहा है. हालांकि मंगलवार को फेड पॉलिसी की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली.
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार का हाल
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 578.51 अंक की तेजी के साथ 59,719.74 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 194 अंक की तेजी के साथ 17,816.25 अंक पर बंद हुआ. महंगाई को काबू में करने के लिए अमेरिका और अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों के आक्रामक तरीके से नीतिगत दर बढ़ाने को लेकर चिंताओं के बावजूद बाजार बढ़त में रहा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर