Share Market Today: अमेर‍िकी शेयर बाजार में ग‍िरावट का असर हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार पर द‍िखाई द‍िया. कारोबारी सत्र की शुरुआत दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में ग‍िरावट देखी गई. 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्‍स 114.54 अंक टूटकर 59,005.18 अंक के स्‍तर पर खुला. इसके अलावा 50 शेयर वाले न‍िफ्टी में भी शुरुआती ग‍िरावट देखी गई और यह 37 अंक की ग‍िरावट के साथ 17,593.85 के स्‍तर पर खुला. बाजार खुलने के बाद दोनों सूचकांकों में टूट का स‍िलस‍िला जारी रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा स्‍टील के शेयर में तेजी
सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्‍स 289.21 अंक लुढ़कर 58,830.51 के स्‍तर पर देखा गया. लगभग इसी समय, न‍िफ्टी 75.25 अंक ग‍िरकर 17,554.55 प्‍वाइंट के स्‍तर पर देखा गया. इस समय सेंसेक्‍स के 30 में से 8 शेयर में तेजी देखी गई. सबसे ज्‍यादा डेढ़ प्रत‍िशत की तेजी टाटा स्‍टील में और सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट टेक मह‍िंद्रा के शेयर में (1.8 प्रत‍िशत) में देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में CIPLA, APOLLO HOSP, TATA STEEL, DIVISLAB और ITC के शेयर रहे.


अमेरिकी बाजार में तीसरे दिन गिरावट
दूसरी तरफ मंदी की आशंका के बीच अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई. गुरुवार को डाउ जोंस (Dow Jones) 107 अंक गिरकर 30,077 अंक पर और नैस्डैक 153 अंक लुढ़ककर 11,067 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.84 प्रत‍िशत की गिरावट देखी गई. एशियाई बाजार में भी नरमी जनर आ रही है. SGX निफ्टी 70 अंक टूटकर 17,575 के पास ट्रेड कर रहा है. वहीं, डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर है.


घरेलू बाजार में भी ग‍िरावट
इससे पहले फेड र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में ग‍िरावट रही. बाजार में ग‍िरावट का यह लगातार दूसरा द‍िन था. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की है, इससे वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बाजार नीचे आया. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 337.06 अंक की गिरावट के साथ 59,119.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.55 अंक गिरकर 17,629.80 अंक पर बंद हुआ.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर