Stock Market Update: हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 574 अंक टूटा
Share Market Update: 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 573.89 अंक टूटकर 58 हजार से नीचे 57,525 अंक के स्तर पर खुला. इसके अलावा 50 शेयर वाले निफ्टी में भी शुरुआती गिरावट देखी गई.
Share Market Today: ग्लोबल मार्केट के खराब मूड से हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले. 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 573.89 अंक टूटकर 57,525 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में भी शुरुआती गिरावट देखी गई और यह 171 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 17,156.30 अंक पर खुला.
पावरग्रिड में सबसे बड़ी गिरावट
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में किसी तरह का सुधार दिखाई नहीं दिया. दोनों ही सूचकांक लगभग ओपनिंग सेशन पर ही कारोबार करते नजर आए. सेंसेक्स के 30 में से चार शेयर ही हरे निशान पर दिखाई दिए. सबसे ज्यादा 6.5 प्रतिशत की गिरावट पावरग्रिड के शेयर में देखी गई. वहीं हिन्दुस्तान यूनिलिवर का शेयर करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता दिखाई दिया. इसके अलावा निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स में ये शेयर शामिल रहे.
निफ्टी के टॉप गेनर्स
NESTLE INDIA
Hindustan Unilever Ltd
BRITANNIA
INFOSYS
Divi's Laboratories Ltd
निफ्टी के टॉप लूजर्स
POWERGRID
TATA MOTORS
HINDALCO
TATASTEEL
Apollo Hospitals
22 महीने के निचले स्तर पर अमेरिकी बाजार
दूसरी तरफ मंदी की आशंका और फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर बढ़ाए जाने के बाद ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट देखी गई. डाउ जोंस (Dow Jones) शुक्रवार को 486 अंक गिरकर 29,590 के स्तर पर आ गया. यह डाउ का 22 महीने का निचला स्तर है. वहीं, नैस्डैक (Nasdaq) 199 अंक की गिरावट के साथ 10,868 अंक के स्तर पर देखा गया. SGX निफ्टी में करीब 180 अंक की गिरावट आई है. डाओ फ्यूचर्स में भी करीब 170 अंकों की भारी गिरावट है.
शेयर बाजार में भारी गिरावट
इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक लुढ़क गया. डॉलर के मुकाबले रुपये के पहली बार 81 प्रति डॉलर के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने से भी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,020.80 अंक की गिरावट के साथ 58,098.92 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302.45 अंक टूटकर 17,327.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)