Stock Market Tips: अमेरिकी बाजार में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला थम गया. यूएस मार्केट में तेजी के साथ ही एश‍ियाई शेयर बाजार के कारोबार में तेजी देखी गई और भारतीय शेयर बाजार पर इसका असर द‍िखाई द‍िया. घरेलू शेयर बाजार के 30 अंक वाले बीएसई सेंसेक्स और 50 अंक वाले न‍िफ्टी सूचकांक ने हरे न‍िशान के साथ शानदार शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 346 अंक चढ़कर 59,374.99 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 17,748.15 के स्‍तर पर खुला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 में से 29 शेयर में तेजी
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 29 शेयर में तेजी और सनफार्मा में ग‍िरावट देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में BPCL, ICICI BANK, BHARTI AIRTEL, M&M और ASIAN PAINT रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में SBI LIFE, CIPLA, COAL INDIA, ONGC और HINDALCO रहे.


SGX निफ्टी में 100 अंक की तेजी
दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखी गई. डाओ जोंस 435 अंक उछला और नैस्डैक 250 अंक की तेजी के साथ 11792 पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 100 अंक की तेजी के साथ 17700 के ऊपर पहुंच गया. निक्‍केई में 1.7 प्रति‍शत और कोस्‍पी में आधा प्रत‍िशत की बढ़त देखने को मिली.


इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ग‍िरावट के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 168 फिसलकर 59,028.91 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 31.20 अंक ग‍िरकर 17,624.40 के लेवल पर बंद हुआ. बुधवार को बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली.