Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार समेत ग्लोबल मार्केट से अच्‍छे संकेत म‍िलने पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 230.55 अंक की तेजी के साथ 59,315.98 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 75 अंक चढ़कर 17,679 अंक पर खुला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा तेजी सन फार्मा के शेयर में द‍िखाई दी. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें BHARTI AIRTEL, SBI LIFE, TATA STEEL, TATA MOTORS और UPL रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में APOLLO HOSPITAL, ASIAN PAINT, CIPLA., EICHER MOTORS और NESTLE INDIA रहे.


अमेरिकी बाजार में ग‍िरावट का दौर थमा
दूसरी तरफ अमेरिकी शेयर बाजार में तीन द‍िन से चली आ रही गिरावट का दौर थम गया. डाउ जोंस (Dow Jones) 60 अंक और नैस्‍डेक (Nasdaq) 50 अंक ऊपर बंद हुआ. इसके अलावा SGX निफ्टी में भी मजबूत द‍िखाई दी. एसजीएक्स निफ्टी 70 अंक की तेजी के साथ 17,700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, जापान का निक्केई 150 अंक बढ़ा है.


बुधवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 54.13 अंक की बढ़त के साथ 59,085.43 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.45 अंक की बढ़त के साथ 17,604.95 प्‍वाइंट पर बंद हुआ.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर