Stock Market Closing On 29th August 2022: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़ा नुकसान हुआ है. बाजार सुबह लाल निशान के साथ खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 861.25 अंक यानी 1.46% की बड़ी गिरावट के साथ 57,972.62  पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी भी 223.10 अंकों यानी 1.27% की गिरावट के साथ 17,335.80 अंक पर बंद हुआ है.


सुबह कैसा रहा हाल?


अमेर‍िकी बाजार से म‍िले कमजोर संकेत से हफ्ते के पहले ही कारोबारी द‍िन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) भारी ग‍िरावट के साथ खुला. सेंसेक्‍स और निफ्टी में कारोबारी सत्र की शुरुआत में ही हाहाकार म‍च गया. सेंसेक्‍स ने 1466.4 अंक ग‍िरकर 57,367.47 अंक से कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 370 अंक टूटकर 17,188.65 पर खुला. हालांक‍ि बाद में शेयर बाजार में र‍िकवरी देखी गई


महंगाई पर फेड चेयरमैन का बयान
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की तरफ से महंगाई पर द‍िए गए बयान से शेयर बाजार में ग‍िरावट का रुख देखा गया. लगातार बढ़ती महंगाई पर फेड चेयरमैन ने शुक्रवार को कहा था क‍ि महंगाई पर काबू पाने में अभी समय लगेगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर