Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट में तेजी और रुपये के मजबूत होने से हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 462.23 अंक की तेजी के साथ 57,320.02 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 17,079.50 के स्‍तर पर खुला. बाजार में लगातार तेजी का रुख कायम है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में 29 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की ल‍िस्‍ट में SBI LIFE, TATA STEEL, BAJAJ FINSV, HINDALCO और M&M है. वहीं लूजर्स में DR REDDY, CIPLA और SUN PHARMA के शेयर हैं. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 9.50 बजे न‍िफ्टी को 17,113.80 के स्‍तर पर कारोबार करते देखा गया.


ग्‍लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ यूएस फेड की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद लगातार दूसरे द‍िन ग्लोबल मार्केट में अच्छी तेजी द‍िखाई दी. डाउ जोंस 330 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स में 1 प्रत‍िशत की मजबूती आई. SGX निफ्टी 17100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई 0.27 फीसदी चढ़ गया है.


गुरुवार का शेयर बाजार
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे द‍िन तेजी देखी गई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में वृद्धि के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से बाजार को समर्थन मिला. 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स 1,041.47 अंक की मजबूती के साथ 56,857.79 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 287.80 अंक उछलकर 16,929.60 अंक पर बंद हुआ.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर