Stock To Buy Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. इस समय वैश्विक बाजार में बिकवाली का माहौल है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिसने शानदार रिटर्न दिया है. अगर आप शेयर बाजार में सही समझ के साथ इसमें निवेश करते हैं तो आप झटके में मालामाल हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शेयर ने किया मालामाल!


ऐसी ही एक फार्मा कंपनी के शेयरों ने पिछले अंतिम कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह कंपनी है- अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) जिसके शेयर 5 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.आपको बता दें कि अजंता फार्मा के शेयरों ने इस दौरान 20,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1061.77 रुपये है, जबकि इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 1623.33 रुपये है.


1 लाख को बनाया 2.5 करोड़ से ज्यादा


आपको बता दें कि अंतिम कुछ सालों में इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. 6 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के शेयर 4.47 रुपये के स्तर पर थे, जो 5 जुलाई 2022 को एनएसई में 1218 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. यानी निवेशकों को इस दौरान 20,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न मिला है. अब बात करते हैं मुनाफे की तो अगर किसी निवेशक ने 6 मार्च 2009 को अजंता फार्मा के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और और अब तक धैर्य बनाए रखा होता तो आज उसकी रकम  2.72 करोड़ रुपये होती.


कैसा रहा शेयर का सफर?


गौरतलब है कि अजंता फार्मा के शेयर 22 जून 2012 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 59.71 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 5 जुलाई 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1218 रुपये के स्तर पर थे. यानी किसी निवेशक ने इसमें महज 10 साल पहले भी 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना निवेश कायम रखा होता तो इस समय उसका पैसा 20.39 लाख रुपये बन गया होता. हालांकि पिछले 6 महीने में अजंता फार्मा के शेयरों में करीब 18% की गिरावट आई है.