Trent Ltd Share: 10 महीने में ही दोगुना हो गया टाटा की इस कंपनी का शेयर, इस अरबपति ने भी लगाया दांव
Tata Group of Company: पिछले 10 महीने में शेयर में आई तेजी के दम पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़ गया है. 9 जनवरी के बाद शेयर में और गिरावट आई और यह 27 जनवरी 2023 को 1176.70 रुपये पर पहुंच गया.
Share Market Update: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयर में पिछले कुछ समय से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में भी शेयर में तेजी देखी जा रही है. इससे पहले बुधवार को भी कंपनी का शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. कंपनी की तरफ से जुलाई-सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किये जाने के बाद स्टॉक में पिछले तीन दिन से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. पिछले दो हफ्ते में ही टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर में 25 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है.
8 नवंबर को 2452.65 रुपये पर बंद हुआ शेयर
9 जनवरी के 1220.05 रुपये के स्तर से यह 10 महीने में दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है. पिछले 10 महीने में इस शेयर में आई तेजी के दम पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़ गया है. 9 जनवरी के बाद शेयर में और गिरावट आई और यह 27 जनवरी 2023 को 1176.70 रुपये पर पहुंच गया. ट्रेंट का शेयर बुधवार (8 नवंबर) को 2452.65 रुपये पर बंद हुआ. गुरुवार सुबह शेयर में और तेजी देखी गई और यह 2467.95 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 2480 प्वाइंट का हाई और 2440 अंक का लो टच किया.
राधाकिशन दमानी का बड़ा निवेश
कंपनी के शेयर में पिछले 10 महीने में 108 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी आई है. टाटा की इस कंपनी में राधाकिशन दमानी ने भी बड़ा इनवेस्टमेंट किया हुआ है. बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर 2,504.95 अंक के हाई लेवल पर पहुंच गया. ट्रेंट, टाटा की रिटेल कंपनी है. इस कंपनी की तरफ से रिटेल फैशन चेन वेस्टसाइड को रन किया जाता है. राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 5421131 शेयर हैं. इस तरह उनके पास कंपनी में 1.52 परसेंट की हिस्सेदारी है.
कंपनी में मौजूदा हिस्सेदारी करीब 1330 करोड़
कंपनी के मौजूदा समय में शेयर के रेट के अनुसार राधाकिशन दमानी की कंपनी में मौजूदा हिस्सेदारी करीब 1330 करोड़ रुपये है. दमानी का यह शेयर इनवेस्टमेंट कंपनी डिराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से है. पिछले पांच साल में टाटा की इस कंपनी के शेयर में करीब 650 प्रतिशत का उछाल आया है. 9 नवंबर 2018 को यह शेयर 327.50 रुपये का था. अब 8 नवंबर 2023 को शेयर बढ़कर 2452.65 रुपये के स्तर पर बुद हुआ है. इसके बाद भी इसमें गुरुवार को तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है.