नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 123 नयी वातानुकूलित (एसी) बसें आज अहमदाबाद की सड़कों पर उतारीं। ये बसें जेएनएनयूआरएम-द्वितीय चरण की योजना के तहत टाटा मोटर्स को मिले 3,200 बसों के आर्डर के अलावा हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (रक्षा एवं सरकारी कारोबार) वरनोन नोरोन्हा ने कहा, ‘ये एसी बसें बीआरटीएस परिचालन के लिए अति उपयुक्त हैं और इन्हें पहली बार जनमार्ग के लिए विकसित किया गया है।’


उन्होंने कहा कि बसों में आटोमैटिक ट्रांसमिशन से ड्राइवर को बहुत कम थकान होगी, गति में तेजी आएगी और कुल मिलाकर यात्री बेहद आरामदायक यात्रा का अनुभव उठा सकेंगे। साथ ही प्रति बस अधिक राजस्व मिलेगा। टाटा मार्कोपोलो द्वारा तैयार इन बसों को निजी आपरेटरों द्वारा चलाया जा रहा है।