Power Tarifff in Mumbai: विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण (APTEL) ने मुंबई में बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के लिए बिजली दरों में कटौती करने का आदेश दिया है. इस आदेश का सबसे बड़ा फायदा मुंबई के 7.5 लाख ग्राहकों को म‍िलेगा. इसके बाद मुंबई के 7.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को कम बिल देना होगा. एपीटीईएल (APTEL) ने टाटा पावर को बिजली दर में 10.5% की कटौती करने का आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटौती 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी


टाटा पावर की तरफ से की गई कटौती 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी. इस आदेश से मुंबई के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने औसतन 100 रुपये से ज्‍यादा की बचत होगी. एपीटीईएल ने टाटा पावर को बिजली दरों में कटौती करने का आदेश देते हुए कहा कि कंपनी ने बिजली दरों को बढ़ाने के लिए सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. एपीटीईएल ने यह भी कहा कि टाटा पावर ने बिजली दरों में वृद्धि के लिए जो तर्क दिए हैं, वे आधारहीन हैं.


ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी
एपीटीईएल के आदेश से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. यह आदेश बिजली बिलों को और अधिक किफायती बना देगा. महाराष्ट्र बिजली नियामकीय आयोग (MERC) ने बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मार्च में मंजूरी दी थी. इसके खिलाफ टाटा पावर ने एपीटीईएल (NPTEL) में अपील की थी. वहां से एमईआरसी के फैसले पर स्थगन आदेश दे दिया गया है.


टाटा पावर की तरफ से एक बयान में कहा गया क‍ि 'एपीटीईएल के आज पारित आदेश में एमईआरसी के बिजली दरें बढ़ाने के फैसले पर रोक लगा दी गई है. इस स्थिति में कंपनी की तरफ से 31 मार्च, 2020 को सुझाई गई दरें ही एक बार फिर लागू हो गई हैं.' कंपनी के अनुसार ह शुल्क मौजूदा बिजली दरों की तुलना में 25-35 प्रतिशत तक कम है.