नोएल टाटा ने कुर्सी संभालते ही मारा चौका, खरीद डाली इस कंपनी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी
Tata Power Share Price: एक दिन पहले शेयर बाजार के धराशायी होने के बीच टाटा पावर के शेयर में भी गिरावट देखी गई और यह गिरकर 444.80 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 494.85 रुपये है.
Tata Power Paradeep Transmission Deal: टाटा पावर की तरफ से लगातार अपना बिजनेस बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि उसने 18.64 करोड़ रुपये में एक विशेष इकाई (SPV) परादीप ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी को टेकओवर कर लिया है. कंपनी की तरफ से एक रेग्युलेटर फाइलिंग में कहा गया कि टेकओवर का प्रोसेस 6 नवंबर, 2024 को पूरी हो गया था. इस टेकओवर के बाद कंपनी की वैल्यूएशन में सुधार होगा. कंपनी का अधिग्रहण नोएल टाटा के ग्रुप का चेयरमैन बनने के बाद किया गया है.
100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की
टाटा पावर की तरफ से रेग्युलेटर फाइलिंग में बताया गया कि कंपनी ने शेयर खरीद समझौते (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं और पारादीप ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. पारादीप ट्रांसमिशन को बिल्ड-ऑन-ऑपरेट-ट्रांसफर आधार पर एक विशेष प्रयोजन इकाई (SPV) के रूप में स्थापित किया गया था. यह 256.183 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ ट्रांसमिशन सर्विस प्रदान करती है.
बकाया लोन का एकमुश्त निपटान शामिल
पारादीप ट्रांसमिशन को 256.183 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ ट्रांसमिशन सर्विस प्रदान करने के लिए बनाओ-स्वामित्व रखो-चलाओ-सौंप दो (बीओओटी) आधार पर एक एसपीवी के रूप में स्थापित किया गया था. अधिग्रहण में नकद में इक्विटी की खरीद और बकाया लोन का एकमुश्त निपटान शामिल है. इसमें कहा गया कि अधिग्रहण की लागत 18.64 करोड़ रुपये थी. कंपनी 30 नवंबर, 2023 को गठित एक एसपीवी है.
शेयर का हाल
गुरुवार को गिरते बाजार के बीच टाटा पावर के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली. कारोबारी सत्र के अंत में टाटा पावर का शेयर एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 444.80 रुपये पर बंद हुआ. इंट्रा डे के दौरान शेयर 442.85 रुपये के लो लेवल तक गया था. इस दौरान इसने 454.80 रुपये का हाई भी टच किया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 494.85 रुपये और लो लेवल 246.95 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,42,128.70 रुपये है.