TATA Power Result: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 90 प्रतिशत बढ़कर 883.54 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी की तरफ से मंगलवार को शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी गई. वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में कंपनी को 465.69 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. टाटा पावर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया क‍ि चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले द‍िनों में इसमें तेजी आने की संभावना
शेयर बाजार के जानकारी इस कंपनी में न‍िवेश की सलाह दे रहे हैं. टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर के शेयर (Tata Power Stock) पर दांव लगाने से आपको भव‍िष्‍य में अच्‍छा फायदा म‍िल सकता है. 26 जुलाई को बंद हुए कारोबारी सत्र में टाटा पावर का शेयर 225.50 रुपये पर बंद हुआ. आने वाले द‍िनों में इसमें तेजी आने की संभावना है. एक्सपर्ट भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं. इसका क्‍या कारण है आगे जानते हैं...


75 हजार करोड़ का निवेश करने की योजना
टाटा पावर (Tata Power) की आने वाले पांच साल में र‍िन्‍यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) सेक्‍टर में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. कंपनी की मंशा इस दौरान अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को 30,000 मेगावॉट तक पहुंचाने की है. इसमें से आधा उत्पादन स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से हासिल किया जाएगा. फिलहाल टाटा पावर की उत्पादन क्षमता 13,500 मेगावॉट है.


कंपनी चेयरमैन ने बताई भविष्य की योजना
टाटा पावर के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन (Natarajan Chandrasekaran) ने कंपनी की एजीएम (Annual General Meeting) में प‍िछले द‍िनों कहा कि हमारी योजना अगले 5 साल में र‍िन्‍यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) सेक्‍टर में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की है. वह एक शेयरधारक के कंपनी की भविष्य की योजना पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. अपने संबोधन में चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा पावर (Tata Power) की योजना 2026-27 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 30,000 मेगावॉट तक पहुंचाने की है.


मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष में 14 हजार करोड़ न‍िवेश का लक्ष्‍य
इसके अलावा 2027 तक कंपनी का स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाएगा, जो अभी 34 प्रतिशत है. इसे 2030 तक 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि कंपनी का चालू वित्त वर्ष में कुल मिलाकर 14,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा है. इसमें से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश नवीकरणीय ऊर्जा में किया जाएगा. टाटा पावर ने 2021-22 में 707 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी है.


एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट टाटा पावर के शेयर को लेकर बुल‍िश हैं और खरीदने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने टाटा पावर का टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा है. यानी इसमें मौजूदा प्राइस से 18 से 20 प्रत‍िशत की तेजी आ सकती है. शेयर ने 7 अप्रैल, 2022 और 28 जुलाई, 2021 को 52 हफ्ते के हाई लेवल 298 रुपये और 52हफ्ते के निचले स्तर 118.40 रुपये को छुआ था. आने वाले समय में इस शेयर में तेजी की सलाह एक्‍सपर्ट दे रहे हैं.


(डिस्क्लेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर