TCS Salary Hike 2024: रिकॉर्ड ऑर्डर से बढ़ा TCS का प्रॉफिट...कर्मचारियों को दिया इंक्रीमेंट, जानिए कितनी बढ़ी सैलरी?
TCS Share Price: टीसीएस के स्टॉक में शुक्रवार को आई तेजी बाजार में आई करीब 800 अंक की गिरावट के बीच आई है. टीसीएस का प्रॉफिट बढ़ने और ऑर्डर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद जानकारों को उम्मीद है कि शेयर में तेजी आ सकती है.
TCS Q4 Result: टाटा ग्रुप की दिग्गज सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टीसीएस (TCS) ने एक साथ दो ऐलान किये हैं. टीसीएस (TCS) की तरफ से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने के साथ ही कर्मचारियों के लिए इंक्रीमेंट का भी ऐलान कर दिया है. टीसीएस के एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ ने कर्मचारियों के सैलरी इंक्रीमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को डबल डिजिट में इंक्रीमेंट मिल रहा है.
12 से 15 प्रतिशत तक का इजाफा
इससे पहले वित्त वर्ष में टीसीएस ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 12 से 15 प्रतिशत तक का इजाफा और प्रमोशन किये हैं. मार्च तिमाही में नौकरी छोड़ने वालों की दर घटकर 12.5 प्रतिशत पर आई गई है. इससे पहले तिमाही में यह दर 13.3 प्रतिशत पर थी. पिछले 19 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीसीएस (TCS) के कर्मचारियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. शेयर बाजार में साल 2004 में हुई लिस्टिंग के बाद ऐसा हुआ है.
2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित
इससे पहले टीसीएस (TCS) की तरफ से 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किये गए. टीसीएस ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि बेहतर मार्जिन और भारतीय कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से उसे बढ़त मिली. देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की समान अवधि में 11,392 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था. इस तरह कंपनी का शुद्ध लाभ पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में 9 प्रतिशत बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी को 13.2 अरब डॉलर के नए ऑर्डर मिले
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी अपने बिक्री मार्जिन को 1.5 प्रतिशत बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने में सफल रही. इस दौरान राजस्व भी 3.5 प्रतिशत बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये था. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 13.2 अरब डॉलर के नए ऑर्डर मिले, जो अब तक किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है. टीसीएस के सीईओ और एमडी के कीर्तिवासन ने कहा चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बीच कंपनी अपने ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रही है और उनकी मदद कर रही है. बीएसएनएल के साथ 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट सहित भारतीय कारोबार से कंपनी का राजस्व 38 प्रतिशत बढ़ा.
शेयर में आएगी और तेजी?
शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में टीसीएस का शेयर करीब 18 रुपये चढ़कर 4000 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले सत्र में शेयर 3982 रुपये पर बंद हुआ था. टीसीएस के स्टॉक में शुक्रवार को आई तेजी बाजार में आई करीब 800 अंक की गिरावट के बीच आई है. टीसीएस का प्रॉफिट बढ़ने और ऑर्डर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद जानकारों को उम्मीद है कि शेयर में तेजी आ सकती है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4,254.45 रुपये और लो लेवल 3,070.30 रुपये है.