TCS Share Price: आईटी सेक्‍टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दूसरी त‍िमाही के नतीजों के अलावा ड‍िव‍िडेंड का भी ऐलान क‍िया है. कंपनी की तरफ से मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष 2025 के अंतर‍िम ड‍िव‍िडेंड का ऐलान क‍िया गया है. कंपनी की तरफ से ड‍िव‍िडेंड के भुगतान की तारीख 5 नवंबर, 2024 तय की गई है. इसके अलावा ड‍िव‍िडेंड की र‍िकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर, 2024 तय की गई है. कंपनी की तरफ से ड‍िव‍िडेंड का ऐलान कंपनी की तरफ से बाजार बंद होने के बाद क‍िया गया. आपको बता दें टीसीएस की तरफ से चालू वर्ष के ल‍िए पहली बार ड‍िव‍िडेंड द‍िया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले भी ड‍िव‍िडेंड दे चुकी कंपनी


टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस (TCS) इससे पहले फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 में 73 रुपये का ड‍िव‍िडेंड न‍िवेशकों को द‍िया था. टीसीएस ने न‍िवेशकों को दो बार बोनस शेयर का भी  फायदा द‍िया है. पहली बार कंपनी की तरफ से करीब 15 साल पहले साल 2009 में बोनस शेयर द‍िया गया था. उस समय कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर का ऐलान क‍िया था. दूसरी बार कंपनी की तरफ से बोनस शेयर का ऐलान 2018 में क‍िया गया था. उस समय भी एक शेयर पर एक बोनस शेयर का ऐलान हुआ था. अब दूसरी बार कंपनी की तरफ से ड‍िव‍िडेंट का ऐलान क‍िया गया है.


नेट प्रॉफ‍िट सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत बढ़ा
इससे पहले टीसीएस का जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफ‍िट सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल कॉस्‍ट में हल्की गिरावट रही. टीसीएस की तरफ से एक द‍िन पहले दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी शेयर बाजार को दी गई. टीसीएस ने एक साल पहले की समान तिमाही में 11,342 करोड़ का नेट प्रॉफ‍िट दर्ज क‍िया था. हालांकि, अप्रैल-जून, 2024 तिमाही के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफ‍िट घट गया है. जून तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफ‍िट 12,040 करोड़ रुपये था.


जून तिमाही में 63,575 करोड़ का राजस्व अर्जित किया था
आईटी कंपनी का रेवेन्‍यू सितंबर में खत्‍म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.06 प्रतिशत बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी ने 63,575 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. इसका परिचालन लाभ मार्जिन बीती तिमाही में सालाना आधार पर 0.2 प्रतिशत घटकर 24.1 प्रतिशत रह गया जबकि तिमाही आधार पर इसमे 0.6 प्रतिशत की गिरावट रही. टीसीएस का कर-पूर्व लाभ 16,032 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 15,330 करोड़ रुपये था. 


टीसीएस के सीएफओ समीर सेकसरिया ने कहा कि बीती तिमाही में प्रतिभा और बुनियादी ढांचे में रणनीतिक निवेश किया गया. कंपनी के चीफ एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी योजना के अनुसार ट्रेनी भर्ती के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है. कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एजुकेशन इंस्‍टीट्यूट से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.


शेयर का हाल
हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को टीसीएस के शेयर में ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में ही यह शेयर 68 रुपये से ज्‍यादा टूटकर 4140 रुपये पर खुला. शेयर का 52 हफ्ते का लोअर लेवल 3,313 रुपये और हाई लेवल 4,586 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 15,11,166 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.